प्रयागराज : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2021 का किया गया आयोजन


जिलाधिकारी, प्रयागराज महोदय की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2021 का आयोजन आज दिनांक 24.06.2021 को संगम सभागार में किया गया। इसमें खरीफ की उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने की रणनीति तय की गयी। गोष्ठी में जिला कृषि अधिकारी डा0 अश्वनी कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद में राजकीय कृषि बीज गोदामों से निर्धारित लक्ष्य 1481 कुं0 के सापेक्ष 1599 कुं0 धान बीज का वितरण किया गया है। जिसका डी0बी0टी0 के माध्यम से बीज मूल्य का 50 प्रतिशत कृषकों को अनुदान दिया गया है। जनपद में इफको से प्रतिदिन 500 मै0टन उर्वरक की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा रही है। जनपद में कृषि निवेशों की कोई कमी नहीं है। जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री इन्द्र जीत यादव ने बताया कि जनपद में ट्राइकोडमा एवं सभी प्रकार के कृषि रक्षा रसायन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उप कृषि निदेशक श्री विनोद कुमार द्वारा कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं, फार्म मशीनरी बैंक, एफ0पी0ओ0, वर्मी कम्पोस्ट, सोलर पम्प एवं कृषि यंत्रो पर देय अनुदान के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि विश्वविद्यालय शियाट्स के वैज्ञानिक डा0 अजय, डा0 शिशिर कुमार एवं डा0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा किसानों को वैज्ञानिक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा कृषकों की जिज्ञासाआंे का वैज्ञानिक समाधान भी किया गया।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा खेती की वैज्ञानिक तरीके, जैविक एवं आर्गेनिक खेती के बारे में प्रकाश डालते हुये, इस विधा से खेती करने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया गया। जैविक उत्पादों के लिए बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने पर जोर दिये। कृषकों को फसलों की सिंचाई की सुबिधाओं के लिए विद्युत एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
अन्त में जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए गोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे जनपद के प्रत्येेक विकास खण्ड के 23 प्रगतिशील किसानों को उर्द बीज के मिनीकिट वितरित किये गये। जिसमें श्री रामकृष्ण पटेल-शंकरगढ़, श्री विनोद कुमार कुशवाहा-भगवतपुर, श्री विकास पटेल-श्रृंगवेरपुर, श्री संतोष सिंह-मेजा, श्री राम बहादुर-माण्डा, श्री मंगला प्रसाद-फूलपुर एवं श्री सीता राम सिंह पटेल-कोराॅंव आदि प्रगतिशील किसान लाभान्वित हुये।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858