रायबरेली: पानी न मिलने से सैकड़ों बीघे जमीन हो रही बंजर

महराजगंज /रायबरेली: सिंचाई विभाग की उदासीनता के कारण सैकड़ों बीघे जमीन को पानी ना मिलने से हो रही है बंजर। कोतवाली क्षेत्र के पहरेमऊ मे लगा सरकारी नलकूप जिसका बोर फेल होने के कारण कई गांवों के पचासों किसानों की जमीन असिंचित पड़ीं हुई है जनवरी माह मे खराब हुआ नलकूप को आज तक संबंधित विभाग ने ठीक करना मुनासिब नहीं समझा जोतने बोने एवं खेती ना करने के कारण बंजर होती जा रही है जमीन । किसान माता बदल निवासी करम अली का पुरवा ने बताया इस नलकूप के खराब होने के कारण पहरेमऊ ,खैरहना , करम अली का पुरवा, गढ़ी, पूरे दलजीत का पुरवा गांव के किसानों की जमीन पर खेती नहीं हो पा रही किसान रामसगार ने बताया धान की रोपाई का समय चल रहा है लेकिन नलकूप खराब होने से हम किसानों को परिवार का भरण पोषण करने की चुनौती सामने खड़ी हो गई है किसान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष कुमार ने बताया की 50 से अधिक किसानों की खेती पानी ना मिलने के कारण नहीं हो पा रही एक बार इसकी शिकायत विधायक से भी की गई लेकिन मामला ढाक के तीन पात ही साबित हुआ है वही ऑपरेटर की लापरवाही के कारण भी नलकूप का कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। किसान महादेव यादव , घुरई रमजान , द्वारिका प्रसाद चौरसिया, राम अभिलाष सिंह, रामनरेश यादव, छेदी , रामकुमार, रामसेवक, रामनरायन, गंगा चरन, सतीश कुमार, संतलाल , दुर्गा प्रसाद, महेश, सुंदर लाल, आदि किसानों की खेती नलकूप खराब होने के कारण प्रभावित हो रही है. इस विषय मे जब आपरेटर से बात की गई तो आपरेटर इन्द्र कुमार मौर्य ने बताया की गिट्टी और बालू आ जाने के कारण दो बार पम्प जाम हो चुका है उच्च अधिकारियों को रिबोर के संबंध मे अवगत कराया गया है क्योंकि जहां बोर है वहां चलने की सम्भावना कम है