महाराजगंज /रायबरेली: कोरोना टीका करण का अभियान अब पूरी रफ्तार पकड़ चुका है मंगलवार के दिन क्षेत्र में 720 लोगों को कोरोना का टीका लगवाया गया साथ ही 144 लोगों का कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसमें सभी नेगेटिव निकले अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों की 11 टीमें जिनमें दो दो लोग शामिल हैं ने आज पाराकला गांव में रिकॉर्ड 300 लोगों ने टीका लगवाया टीकाकरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया गया इसके अलावा पाराखुर्द ,नेवल गंज ,असनी सहित दर्जन भर गांवो में टीमों ने घर-घर जाकर टीकाकरण का काम किया और ग्रामीणों ने पूरा सहयोग दिया फ बीपीसीएम शिवाकांत तिवारी ने बताया 141 लोगों ऊंची कृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तथा 649 लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में टीका लगवाया गया इसके अलावा 84 लोगों का आरटी पीसीआर के द्वारा सैंपल लिया गया जबकि 60 लोगों का एंटीजन टेस्ट किट द्वारा परीक्षण किया गया श्री तिवारी के मुताबिक कोई भी पॉजिटिव नहीं निकला अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन ने इस बात पर संतोष जताया है कि आम जनता में कोरोनावायरस के बारे में फैली भ्रांतियां तेजी से दूर हो रही हैं और लोग बराबर सहयोग कर रहे हैं उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की भी हौसला अफजाई करते हुए कहा भारी उमस और गर्मी के बाद भी कर्मचारी लगातार मेहनत कर रहे हैं