बरेली-जांच करने गए अफसरों के साथ दबंगो की दबंगई

बरेली:– बरेली के थाना क्योलडिया के उप निरीक्षक सुनील कुमार कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार के साथ क्योंलड़िया थाना क्षेत्र के गांव सिठौरा में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान द्वारा जान से मारने की धमकी के प्रार्थना पत्र की जांच करने गए थे जिसमें सिठौरा के ग्राम प्रधान ने चुनाव हारे हरपाल को नामजद किया था जब उपनिरीक्षक गांव पहुंचे तब आरोपी हरपाल अपनी दुकान पर मौजूद मिला उप निरीक्षक ने आरोपी हरपाल से थाना चलने को कहा इस पर आरोपी हरपाल आग बबूला हो गया और उप निरीक्षक से अभद्रता करने लगा साथ ही उसने अपने घर की महिलाओं को भी बुला लिया । महिलाओं ने उप निरीक्षक की वर्दी फड़ डाली और गाली गलौज करने लगी उप निरीक्षक ने घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही को दी इस पर थाना अध्यक्ष ने उप निरीक्षक तिलकराम प्रदीप कुमार को तत्काल मौके पर भेजा इन लोगों ने दबंगों के चुंगल से उप निरीक्षक सुनील कुमार ब कांस्टेबल धर्मेंद्र को बमुश्किल छुड़ाया साथ ही मौके से ही दबंग हरपाल को दबोच लिया उप निरीक्षक सुनील कुमार कुमार ने सरकारी काम में बाधा डालने गाली गलौज व मारपीट करने बाले हरपाल गायत्री देवी पत्नी महेश मुन्नी देवी पत्नी हरपाल सहित 6 लोगों के विरुद्ध तहरीर दी जिस पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर उप निरीक्षक सुनील कुमार कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को मेडिकल के लिए भेज दिया ।