रायबरेली : अज्ञात बदमाशों द्वारा सोमवार की रात करोड़ों कीमत की मूर्तियां चुराई

ऊंचाहार/ रायबरेली गोकना गांव के पास चांदी बाबा की कुटी मंदिर से अज्ञात बदमाशों द्वारा सोमवार की रात करोड़ों कीमत की मूर्तियां चुराई गई है। बाबा ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। मंगलवार की सुबह महंत हरिशंकर गंगा स्नान के बाद मंदिर में पूजा करने गए। तो मंदिर में मूर्तियों को ना देखकर अचंभित हो गए। यह खबर थोड़ी देर में पूरे गांव व आसपास के इलाकों में पहुंच गई। और देखते ही देखते मंदिर के श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया। महंत ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुटी है। अज्ञात चोरों द्वारा पहले मंदिर के दीवार में नकाब काटने का प्रयास किया गया सफलता ना मिलने पर मंदिर की दीवार पर चढ़कर अंदर प्रवेश कर गए और सीमेंट की जाली को तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया गया। महंत हरिशंकर ने बताया कि इससे पूर्व सन 1968 में इन्हीं अष्टधातु की मूर्तियों को चोरों द्वारा चोरी किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने मूर्तियों को बरामद कर मंदिर में स्थापित किया गया था। उसके बाद पांच साल बाद गंगा पार के कुछ चोरों द्वारा दुबारा घटना को अंजाम दिया गया और एक माह के भीतर ही पुलिस ने दोबारा भी मूर्तियों को बरामद कर मंदिर में बैठाया गया था। पुजारी के अनुसार जिसका वाद आज भी न्यायालय में बिचाराधीन है। जिसके बाद मूर्तियों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुजारी द्वारा मंदिर में मूर्तियों की चोरी का प्रार्थना पत्र मिला है जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।