रायबरेली: दलित युवक के साथ कुछ दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया

ऊंचाहार-कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरनमऊ गांव निवासी दलित युवक के साथ कुछ दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है, पीड़ित ने कोतवाली में मामले की लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। गांव निवासी रामलखन पासी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह मुंशीगंज स्थित एम्स अस्पताल में सहायक सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं बीते शुक्रवार की शाम वो ड्यूटी से वापस घर लौट रहा था तभी जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के जोगमगदीपुर गांव के निकट लखनऊ प्रयागराज मार्ग से भीख की ओर जाने वाले लिंक मार्ग के किनारे गांव के ही एक शख्स व साथ में उनके दो रिश्तेदारों ने मुझे देखते ही रुकने का इशारा किया और जब हमने साथ घर चलने की बात कही तो उन लोगों ने जातिसूचक गालियां देते कहा कि मैंने तेरी नौकरी लगवाई है मुझे 45000 रिश्वत दे दो जब मैंने इस बात का विरोध किया तो उन लोगों ने मारपीट करना शुरू कर दिया और उसके बाद वहां से तीन किलोमीटर दूर ले जाकर मुझे पीटकर बेहोश कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने शनिवार की शाम कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला पैसे के लेनदेन से जुड़ा है तहरीर मिली है जांच करायी जा रही हैं।