रायबरेली: रात बारिश के दौरान एक दलित विधवा का घर व छप्पर ढहा
खीरों (रायबरेली) – थाना क्षेत्र के गाँव लोदीपुर में शुक्रवार की रात बारिश के दौरान एक दलित विधवा का घर व छप्पर आदि ढह गए । जिससे छप्पर के नीचे सो रही दलित विधवा व उसकी बहू व पोता के अलावा मवेशी भी दब गए । शोर शराबा सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने छप्पर के नीचे दबे मवेशियों सहित सभी को बाहर निकाला । छप्पर के नीचे दबने से घायल हुई बुजुर्ग विधवा व बहू को पास के एक निजी डॉक्टर के पास लेजाकर इलाज कराया गया । लोदीपुर निवासी दलित बुजुर्ग विधवा सुखदेई (86) पत्नी स्व0 सूरजबली कुरील ने बताया कि मेरा बेटा नेपाल पंजाब में मजदूरी करता है । मैं अपनी बहू सोनम व पोते दुर्गेश के साथ घर पर रहती है । शुक्रवार की रात मैं बहू व पोते के साथ दरवाजे छप्पर के नीचे सो रही थी । बारिश के दौरान शुक्रवार की देर रात मेरे कच्चे घर की छत के साथ ही छप्पर भी गिर गया । जिससे छप्पर के नीचे बंधे मवेशी व खुद मैंऔर उसकी बहू आदि दब गए । शोर शराबा सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने सभी को बाहर निकाला और पास के एक प्राइवेट डॉक्टर से इलाज कराया । इस घटना में उसकी गृहस्थी का सारा सामान भी दबकर नष्ट हो गया है । एसडीएम लालगंज विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है । हल्का लेखपाल को भेजकर मामले की जाँच करायी जा रही है । जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी सहायता दिलायी जाएगी ।