पीलीभीत: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0 पीलीभीत के सर्वेक्षित/चिन्हीकृत स्वच्छकार समुदाय के बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु बैंकिंग सुविधा प्रदाता बिजनेस करेसपोन्डेण्ट (व्यवसाय संवाददाता) राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकृत एजेण्ट के रूप में कार्य करने हेतु जनपद के सर्वेक्षित/चिन्हीकृत समुदाय के बेरोजगार युवक/युवतियों से निर्धारित आवेदन पत्र पर दिनांक 10.07.2021 तक आमंत्रित किये गये हैं। जमा धनराशि की सीमा के अन्तर्गत व्यवसाय संवाददाता द्वारा ग्राहकों का राष्ट्रीयकृत बैंकों में बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, आई0डी0कार्ड, डेबिट कार्ड, पैसा जमा निकालना, ऑनलाइन धनराशि हस्तान्तरित करना आदि बैंकिंग सुविधा ग्राहकों को प्रदान की जायेगी। इस हेतु सम्बन्धित बैंक द्वारा बिजनेस करेसपोन्डेण्ट से रू0 15000/- की धनराशि सिक्योरिटी के रूप् में जमा करायी जायेगी।
इस योजना की परियोजना लागत रू0 1.00 लाख है, जिसमें रू0 10000.00 अनुदान, रू0 25000.00 मार्जिन मनी ऋण 04 प्रतिशत ब्याज दर पर तथा रू0 65000.00 ब्याज मुक्त ऋण है। लाभार्थी पात्रता- जनपद पीलीभीत के सर्वेक्षित/चिन्हीकृत स्वच्छकार समुदाय के बेरोजगार युवक/युवतियाॅ, जिले का स्थायी निवासी हों, किसी भी संस्था/निगम से पूर्व में किसी योजना में ऋण/अनुदान प्राप्त न किया हो, शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट तथा कम्प्यूटर का ज्ञान हो, कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियांे को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। आवेदक द्वारा पूर्व में किसी योजना में/किसी बैंक से ऋण की सुविधा न प्राप्त की गयी हो, आवेदन निगम की वेबासाइट ूूूण्नचेकिबपद पर आॅनलाइन किया जा सकता है। निगम का टोल फ्री नम्बर 18001801996 है। लाभार्थी का चयन जिला स्तर पर गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा। अधूरे प्रार्थना पत्रों पर किसी प्रकार कोई विचार नही किया जायेगा। चयन हेतु साक्षात्कार जिला प्रबन्धक उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम लि0 पीलीभीत के कार्यालय में सम्पन्न होगा।
रिपोर्ट :रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत