आखिर क्रिकेट मैच के 70 मिनट के खेल में क्या ही हो सकता होगा. अगर आप ये सवाल इस खिलाड़ी से पूछेंगे तो जवाब मिलेगा एक पूरी की पूरी टीम 70 मिनट के खेल में आउट की जा सकती है. वो इसलिए क्योंकि इस खिलाड़ी के नाम ऐसा करने का रिकॉर्ड है. दिलचस्प बात है कि इस गेंदबाज ने यहीं रुकने का फैसला नहीं किया बल्कि मैच की दूसरी पारी में भी विपक्षी टीम के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. यानी मैच में 20 में से कुल 15 विकेट तो इसी गेंदबाज के खाते में आ गए. ये असाधारण प्रदर्शन आज के दिन यानी 18 जून को ही अंजाम दिया गया था.
18 जून 1894 को काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में सरे और एसेक्स (Surrey vs Essex) के बीच ये मुकाबला शुरू हुआ था. मैच ओवल में आयोजित किया गया था. इस दिन जोरदार बारिश हो रही थी और इस वजह से सिर्फ 70 मिनट का खेल ही हो सका था. मगर इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज टॉम रिचर्डसन (Tom Richardson) के लिए ये काफी था. बारिश के चलते मौसम और पिच के हालात तेज गेंदबाजी के मददगार हो गए थे. टॉम रिचर्डसन ने बिल्कुल भी इस मौके को गंवाया नहीं और अपनी गेंदों का कहर बरपाना शुरू कर दिया. आखिरकार 70 मिनट के खेल में उन्होंने सरे के लिए खेलते हुए सिर्फ 45 रन देकर एसेक्स के सभी दस बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. इसके दो दिन बाद ही एसेक्स की दूसरी पारी में भी उन्होंने पांच बल्लेबाजों को आउट कर अपने करिश्माई प्रदर्शन को विराम दिया.
358 मैचों में 2104 विकेट
इंग्लैंड के लिए टिम रिचर्डसन ने 14 टेस्ट मैच खेले. इनमें उन्होंने 11.06 की औसत से 177 रन बनाए, लेकिन चूंकि उनका मुख्य काम गेंदबाजी था तो ध्यान उन आंकड़ों पर देते हैं. टिम ने टेस्ट क्रिकेट में 88 विकेट हासिल किए. इनमें उनका पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 94 रन देकर आठ विकेट का रहा. 11 बार उन्होंने पांच या उससे अधिक विकेट एक पारी में लिए जबकि मैच में 10 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा 4 बार अंजाम दिया. इसके अलावा उन्होंने 358 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में भी हिस्सा लिया. इनमें उन्होंने 2104 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 45 रन देकर 10 विकेट लेकर पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इनमें 200 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए. वहीं 72 बार मैच में दस या उससे अधिक खिलाडि़यों को पवेलियन भेजा