रायबरेली: व्यापार मंडल ने कोरोना योद्धाओं के रूप में पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
डलमऊ /रायबरेली : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अपने समर्पण और सेवा के लिए कोरोना योद्धा के रूप में पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल डलमऊ इकाई के अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य अपने पदाधिकारियों के साथ कोतवाली डलमऊ पहुंचकर कोरोना योद्धा के रूप में समाज की सेवा करने वाले थाना प्रभारी राजेश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को प्रसारित पत्र देकर सम्मानित किया व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य ने कहा कि कोरोना के संकट काल में हम लोगों को सुरक्षित रखने दैनिक इस्तेमाल की वस्तुओं का प्रबंध कराने मैं आम जनमानस की सहायता की हमें गर्व है ऐसे करोना योद्धाओं पर जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा की व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का या एक छोटा सा प्रयत्न है व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने करुणा योद्धाओं के रूप में थाना प्रभारी डलमऊ राजेश सिंह उपनिरीक्षक संजय सिंह उप निरीक्षक रमेश चंद जायसवाल उपनिरीक्षक इंसाफ अली उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को प्रसारित पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष रामगोपाल वैश्य के साथ रानू शर्मा, अरविंद अग्रवाल, पथवारी शंकर प्रशांत शर्मा, टेशू दीक्षित ,दिनेश मौर्या व अन्य व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे.