सीतापुर: जनपद के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुरनगर गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी अनिल कुमार सिंह पी सी यू ठाकुरनगर पर गंभीर आरोप लगे हैं किसानों ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाना नैमिषारण्य में दिया जिसमें किसानों ने अवगत कराया है कि हजारो कुंटल गेहूं का घपला केंद्र प्रभारी के द्वारा किया गया है जो पंजीकरण होने के बावजूद भी केंद्र प्रभारी ने रजिस्टर व दस्तावेज व अन्य कार्रवाई से वंचित रखा जिसके कारण से किसानों का गेहूं सरकार के खाते में नहीं दर्ज हो पाया है जिस कारण से किसानों का पैसा खाते में नहीं आया जब किसानों ने इसकी जांच कराई तो पता चला सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं है जब गेहूं क्रय केंद्र पर गए तब वहां पर ताला पड़ा पाया और केंद्र प्रभारी का मोबाइल नंबर बंद जा रहा है जिसके बाद लगभग 50 किसानों ने शिकायती पत्र देकर थाना अध्यक्ष नैमिषारण्य को प्रकरण के बारे में अवगत कराया थाना नैमिषारण्य की ओर से किसानों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा जिसके लिए कल 9:00 बजे बुलाया है l
किसान शिव प्रसाद ने बताया कि 110 कुंटल गेहूं बेचा था जिसका पैसा अभी तक नहीं आया वही कश्मीर सिंह,कौशल्या बाई,विमला,विमला रानी, किशनचंद,ममता रानी परमजीत कौर,जब्बर,जसविंदर सिंह, परविंदर सिंह,सुखविंदर सिंह गुलशन कुमार, सरदार निर्भय सिंह आदि लोग मौजूद रहे l
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर