हरदोई: लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल लेखपाल निलंबित
हरदोई : भूमि पैमाइश के लिए किसान को बार-बार दौड़ना और पैसों की मांग करना लेखपाल को पड़ा भारी. शिथिलता बरतने के कारण हुए निलंबित. जानकारी के अनुसार रामस्वरूप पुत्र गणेश निवासी मडिया जफरपुर में उप जिलाधिकारी बिलग्राम को प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी जमीन को दबंगों से कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई थी. जिसमें उपजिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने संबंधित लेखपाल को नियमानुसार कार्रवाई कर समस्या का समाधान करने का आदेश जारी किया था . लेकिन रामस्वरूप के मुताबिक राजस्व लेखपाल शंभू शरण ने पैमाइश में पैसा लेने की खातिर काम में टालमटोल करते रहे और जमीन की पैमाइश नहीं कि. रामस्वरूप ने आरोप लगाते हुए आगे कहा की शंभू शरण ने समय पर पैमाइश ना करके विपक्षी गण अमर सिंह मान सिंह पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम जफरपुर से मिलकर मोटा लिफाफा लेकर के दूसरे लोगों हरिश्चंद्र रामकुमार पुत्र बेनी के खेत की पैमाइश करके प्रार्थी की भूमि गाटा संख्या167 पर फर्जी स्टे बता कर पैमाइश नहीं की और वापस चले आए. जबकि मुझसे भी उक्त भूमि की पैमाइश के लिए ₹20000 लिए थे और पैसों की डिमांड की तो उनका वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और लेखपाल को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. उप जिलाधिकारी अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने कैमरे पर तो लेखपाल के निलंबन की जानकारी नहीं दी. मौखिक रूप से यह कहते नजर आए कि राजस्व लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है.