मंडलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में आज गांधी सभागार में मंडलीय लॉ एंड ऑर्डर समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें आबकारी विभाग एवं भू माफियाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए। मंडल के कुख्यात अवैध शराब माफियाओं की जनपदवार समीक्षा करते हुए उन्होंने 1000 लीटर से ऊपर अवैध शराब के साथ पकड़े गए माफियाओं एवं लंबी अवधि से इस धंधे में लिप्त व्यक्तियों की अलग सूची बनाकर आबकारी अधिनियम के साथ-सथ उपयुक्त
आईपीसी धाराओं के अंतर्गत भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध कनविक्शन रेट कम होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को उसे बढ़ाने को भी कहा।
आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ की गई कार्यवाही की सूचियों में भिन्नता पाने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई एवं दोनों विभागों को बेहतर समन्वय बनाकर 1 सप्ताह के भीतर एक कॉमन सूची तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि 1 माह के भीतर कार्यों में सुधार ना आया तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की संस्तुति दी जाएगी।
निलंबन से बहाल की गई शराब की दुकानों के बारे में जानकारी लेते हुए मंडलायुक्त ने आबकारी विभाग को पुलिस बल की मदद से यह सुनिश्चित कराने को कहा कि यह दुकान मालिक पूर्व में किए गए अपराधों को फिर से ना दोहराएं। इसके अतिरिक्त भू माफियाओं के चिन्ही करण एवं उन पर क्या कार्रवाई की जा रही है इसकी जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी भू माफियाओं के विरुद्ध उपयुक्त आईपीसी एवं रेवेन्यू एक्ट की धाराएं लगाने को कहा।
पुलिस महानिरीक्षक, श्री के पी सिंह, ने जनपद स्तर पर प्रवर्तन के कार्यों को और प्रभावी बनाने के दृष्टिगत आबकारी अधिकारियों से थाने स्तर पर तैनात पुलिस अफसरों की ट्रेनिंग करवाने का भी सुझाव दिया।
बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रयागराज, श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, जिलाधिकारी, प्रयागराज, श्री संजय खत्री, जिलाधिकारी, फतेहपुर, श्रीमती अपूर्वा दुबे, जिलाधिकारी, कौशांबी, श्री सुजीत कुमार समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858