रायबरेली: सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जे को अंजाम दे रहा एक दंबग परिवार
महराजगंज/रायबरेली: सरकार द्वारा सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जे को लेकर बनाए गए तमाम कानूनों को धता बताते हुए तहसील क्षेत्र के तरौजा मजरे कुंभी गांव में एक दबंग परिवार द्वारा होलिका दहन स्थल बाबा भवन दास की कुटी जाने वाला मार्ग तथा तालाब और ग्राम सभा की कई जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर लेने की शिकायत उप जिलाधिकारी से की गई है। उप जिलाधिकारी ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को टीम बनाकर मौके की जांच कर तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।आपको बता दें कि, गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक पवन कुमार पांडेय के नेतृत्व में रेखा साहू, किरन तिवारी, हरिओम मिश्रा, शिवम, सोमनाथ, नीरज कुमार, रामकुमार, बच्चू लाल पांडेय, हनुमान प्रसाद, बरखंडेश्वर सहित लगभग दर्जनों लोगों ने उप जिलाधिकारी से मिलकर शिकायत की है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी को दिए गए लिखित शिकायत पत्र में कहा है कि, गांव के सार्वजनिक होली दहन के स्थल बाबा भवन दास कुटी पर जाने वाले मार्ग तथा तालाब और बंजर जमीनों पर गांव के ही रहने वाले कृष्ण कुमार, रामकुमार, विष्णु कुमार पुत्रगण राधेश्याम व उनके चचेरे भाई अवधेश कुमार, नंदकुमार, महेश कुमार आदि ने जबरन कब्जा कर लिया है। जिससे पूरे गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले को लेकर कई बार शिकायतें की गई, लेकिन कब्जा करने वाले दबंगों के रसूख और उनकी पहुंच के चलते कोई जांच नहीं हुई, और गांव वालों में उन दबंगों का इतना आतंक है कि, कोई खुलकर सामने नहीं आता है। ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में जांच में दोषी पाए जाने पर इन अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध भू माफिया एक्ट के तहत कार्यवाही भी करने की मांग की है। पूरा वाक्य सुनने के बाद एसडीएम सविता यादव ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार अभिजीत गौरव के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों की टीम को मौके पर जाकर जांच कर तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।