भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीनें श्रीलंका के दौरे पर जा रही है। भारत की एक टीम प्रमुख खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड में मौजूद है। ऐसे में बीसीसीआई ने श्रीलंका का दौरा फिक्स कर वहां पर दूसरी टीम भेजने का फैसला किया है। भारत की श्रीलंका जाने वाली टीम का ऐलान पिछले ही दिनों 10 जून को कर दिया गया।
श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन कप्तान, तो भुवी उपकप्तान
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है। तो वहीं इंग्लैंड के दौरे पर नहीं चुना जाने वाले सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तानी सौंपी गई है। इस तरह से युवा खिलाड़ियों के साथ भारत की श्रीलंका जाने वाली टीम तैयार है।
भारतीय टीम के चयन के बाद श्रीलंका के दौरे का शेड्यूल भी जारी हो गया। इस दौरे को लेकर सभी तैयारियों के बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम के साथ जाने वाले कोचिंग स्टाफ की भी घोषणा कर दी है।
द्रविड़ होंगे मुख्य कोच, पारस महाम्ब्रे हो सकते हैं गेंदबाजी कोच
शिखर धवन एंड कंपनी के साथ मुख्य कोच के रूप में तो राहुल द्रविड़ को चुना गया है तो वहीं अब राहुल द्रविड़ का साथ देने के लिए गेंदबाजी और फील्डिंग कोच का भी नाम तय कर लिया गया है। जिसमें गेंदबाजी कोच के रूप में पारस महाम्ब्रे का नाम पूरी तरह घोषित होना तय है।
पारस महाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी मिलेगी, वहीं माना जा रहा है कि फील्डिंग कोच के लिए टी दीलीप को चुना जाएगा। टी दीलीप का नाम भले ही हैरान करने वाला है, लेकिन वो आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद के फील्डिंग कोच रह चुके हैं।
राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे के लिए ही हैं मुख्य कोच
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी भारत की मुख्य टीम के कोच की जिम्मेदारी पहली बार दी गई है। इस समय भारत की प्रमुख टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री हैं, जो इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ है। ऐसे में द्रविड़ फिलहाल तो केवल श्रीलंका दौरे के लिए टीम के साथ होंगे।
लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि राहुल द्रविड़ को अगला मुख्य कोच बनाया जा सकता है। वैसे भी इस साल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कोचिंग कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। जिसके बाद राहुल द्रविड़ को ये जिम्मेदारी दी जा सकती है।