रायबरेली : प्रधान की शपथ ग्रहण करते ही शुरू हो गया वसूली का कारोबार

डलमऊ/ रायबरेली: करोना काल के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे बेरोजगार जो रेडी ठेला लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं या नाई कुम्हार ऐसे परिवार जो अपना स्वयंपेसा करके जीविकोपार्जन कर रहे हैं को सरकार द्वारा चिन्हित करके सहायता राशि उपलब्ध कराई जानी है जिसका कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर चल रहा है ब्लॉक से निर्देश मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ऐसे लोगों का खाका तैयार कराया जा रहा है लेकिन विकासखंड डलमऊ के ग्राम पंचायत कूढा सगुननपुर में शासन द्वारा मिलने वाली सहायता राशि में वसूली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है कूड़ा चक सगुनपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया कि गांव के सभी बेरोजगार महिला व पुरुष को सरकार द्वारा ₹1000 सहायता राशि मिलेगी मिलने वाली सहायता राशि के लिए फार्म भरवाए जा रहे हैं जिन पर ₹50 से लेकर ₹100 तक की वसूली भी की जा रही है ग्रामीणों ने बताया कि फार्म जमा करा लिए गए हैं और पैसा ना जमा कर दें पर फार्म निरस्त करने की धमकी भी दी जा रही है इस बाबत जब खंड विकास अधिकारी डलमऊ सुषमा देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में ऐसे परिवार जो ठेला रेडी लगाकर जीविकोपार्जन करते हैं नाई कुम्हार जो अपना स्वयं पेसा करके रोजगार चलाते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा लेकिन यदि कूढा चक शगुनपुर में वसूली की जा रही है तो यह गलत है मामला मेरे संज्ञान में नहीं है जांच कर कार्रवाई की जाएगी । डलमऊ संवाददाता- योगेन्द्र मौर्य