शहडोल। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाया गया अभियान अनवरत जारी

शहडोल। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाया गया अभियान अनवरत जारी है तथा अपराधियों के खिलाफ बड़ी-बड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में परसों रात्रि पुलिस कप्तान अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर जिले में बड़ी मात्रा में गांजे की बड़ी खेप भी पुलिस ने पकड़ी है एवं गांजा तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने बड़ी सफलता हासिल की है। वही सूदखोरों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत भी पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। संवेदनशील पुलिस कप्तान के निर्देश पर गुरुवार को अमलाई पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है जिसमें क्षेत्र के आदतन अपराधी विजय यादव पिता वंशधारी यादव पर पुलिस ने एन एस ए के तहत कार्यवाही की है। अमलाई क्षेत्र में अवैध कोयले एवं रेत के कारोबार में आरोपी पर कई मामले दर्ज हैं विजय यादव अमलाई थाना क्षेत्र के गांव बटूरा का रहने वाला है। तथा इसके ऊपर अवैध कोयला अवैध रेत को लेकर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं विजय यादव जमानत पर छूटने के बाद फिर अपने अवैध कार्यों को अंजाम देने लगे जाता था जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विजय यादव पर अमलाई पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्यवाही की है तथा उसे जेल भेज दिया है।

पत्रकार: संदीप साहू