हरदोई: तहसील सवायजपुर के खितौली गेहूं क्रय केंद्र पर खरीद भेदभाव से किसान परेशान

हरदोई:सरकार के द्वारा किसानों का गेहूं खरीदने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं क्रय केंद्र खोले गए हैं. जिससे किसान खासे परेशान हैं .गेहूं क्रय केंद्रों के संचालक अपने चहेते लोगों के गेहूं समय से तुलबा देते हैं. जबकि अन्य किसान महीनों चक्कर काटते रहते हैं. भरखनी विकासखंड की ग्राम पंचायत तिमिरपुर के किसान रतीराम पुत्र इंदर ने बताया की गांव के त्रिलोक सिंह पुत्र तारा सिंह व अरविंद कुमार शुक्ला पुत्र रामसनेही ने लगभग डेढ़ माह पूर्व गेहूं बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन केंद्र प्रभारी की उदासीनता के चलते अभी तक इन किसानों का गेहूं नहीं तोल पाया है. सरकार किसानों के प्रति कितनी हमदर्द है इसका उदाहरण इन किसानों से लगाया जा सकता है. इन किसानों का आरोप है कि गेहूं खरीद केवल उनके खास चहेते लोगों का ही किया जाता है. बाकी किसान अपना औने पौने दाम पर प्राइवेट मंडी में ही बेचने के लिए मजबूर हैं. इस हिसाब से सरकार के यह आदेश किसानों के लिए बिना आग के धुआं निकलने जैसा साबित हो रहा है. किसान यूनियन के पदाधिकारी रतिराम पुत्र इंदर ने अपने किसान नेताओं के साथ बातचीत कर गेहूं खरीद ना होने के कारण तहसील प्रशासन के समक्ष कुछ दिनों के बाद धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

सवांददाता: विनोद कुशवाहा