रायबरेली: टीका लगवाने के बाद सत्यम अवस्थी ने लोगों से की अपील भेजिए खोकर लगवाए टीका कोई साइड इफेक्ट नहीं !

सतांव- (रायबरेली) : दिनांक 10 जून सन 2021 पंचायत भवन प्रांगण में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। एक ओर जहां करोना टीकाकरण के नाम पर समाज के एक से एक जाने-माने लोग टीकाकरण के बारे में फैली अफवाहों का शिकार होकर टीका लगवाने से भागते हैं, तो वही सतांव विकासखंड की शिक्षक सत्यम अवस्थी ने वैक्सीन लगवाई, बल्कि अन्य कई लोगों को प्रेरित करके टीकाकरण कराने का उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की है, कि कोरोना को हराने का माध्यम एकमात्र टीकाकरण ही है। लोग बेझिझक आकर टीका लगवाएं, स्वयं को रोना से बचें, औरों को भी बचाएं। आपको बता दें कि आज 40 लोगों ने टीका लगवाया, कार्यक्रम में बीपीएम छोटेलाल, अनीता यादव एनम, नीलू अवस्थी आप आशा संगिनी, रफत खान ए आर एच एम, ग्राम प्रधान रंजीता वर्मा प्रतिनिधि रामनरेश सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिशंकर गुप्ता उर्फ (लाला गुप्ता) आदि लोग मौजूद रहे, उठो अन्य लोगों से भी शीघ्रता से शीघ्र टीका लगवाने की अपील की है।