रायबरेली:नैतिकता हो तो अदिति सिंह भी देदें इस्तीफ़ा- आमीन पठान

रायबरेली: बृहस्पतिवार को रायबरेली युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमीन पठान ने कहा कि कल जितिन प्रसाद ने भाजपा का दामन थामा जितने भृष्ट नेता है चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से हो वो भाजपा में जाकर सर्फएक्सेल की तरह अपने दाग तो धो सकते है पर क्या जनता इन अवसरवादी नेताओ को अपनाएगी बिल्कुल नही, बहुत बड़ा नेता जितिन प्रसाद को बताया जा रहा है व इतने बड़े नेता है कि,2014 के लोकसभा चुनाव में जितिन हारे. 2017 के यूपी चुनाव में हारे. फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में भी वो हारे यूपी पंचायत चुनाव में इनकी भाभी चुनाव नहीं जीत सकीं. इतने बड़े नेता कहा से है जितिन जी । वही जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने पर सदर विधायक अदिति सिंह ने खुशी झलकाते हुए कहा कि कांग्रेस परिवारवाद की पार्टी है श्री पठान ने कहा आदित्य सिंह को विधानसभा चुनाव से पहले कितने लोग जानते थे।अदिती सिंह भी तो परिवारवाद की ही देन है। मंथन की जरूरत कांग्रेस पार्टी को नही अदिती सिंह को है कांग्रेस पार्टी आमजनमानस की पार्टी है न कि भाजपा की तरह गुंडे माफियाओं की, अभी कोई इतना बड़ा नेता देश मे नही है कि वो हमारी सांसद सोनिया गांधी को चुनाव जिताए वे रायबरेली के हर परिवार को अपना परिवार मानती है व जनता उन्हें अपने परिवार क हिस्सा मानती है, बाकि आप स्वयं कांग्रेस पार्टी की वजह से विधायक बनी यह ही कटु सत्य है, फिर भी अगर आपको स्वीकारने में तकलीफ है तो दे दीजिए इस्तीफा और लड़ लीजिए चुनाव किसी भी पार्टी से वास्तविकता पता चल जाएगी और भृम टूट जाएगा!