रायबरेली: सैलून की दुकान में तोड़फोड़ व गल्ले में रखे रुपए निकालने का लगाया आरोप ।

डलमऊ /रायबरेली : डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराईबाग कस्बे में स्थित एक सैलून की दुकान के मालिक ने दुकान पर आए दो युवकों पर दुकान में तोड़ फोड़ व दुकान में रखे कुछ पैसों को निकालने का आरोप लगाया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार डलमऊ क्षेत्र के मुराईबाग कस्बे में इलाहाबाद रोड पर पीड़ित जफर अली पुत्र पीर मोहम्मद निवासी कूड़ा चक शगुन पुर की बैंक आफ बडौदा बैंक के सामने स्थित एक सैलून की दुकान पीड़ित ने कोतवाली डलमऊ में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार को लगभग शाम 4:00 बजे अजीत पुत्र रामसनेही निवासी कृष्णा नगर मुराईबाग वाह राजू पुत्र जगदीश निवासी गोपाल सिंह का पुरवा दो लोग उसके सैलून की दुकान पर आए दोनों शराब पिए हुए थे और कहने लगे सभी को हटा कर पहले अपने बाल कटवाने के लिए बोलने लगे जिससे पीड़ित युवक ने उन को समझाने का प्रयास किया बाल कटवाने आए दोनों युवकों ने जबरदस्ती बाल कटवाने का दबाव डालने लगे और युवकों ने बाल कटवाने का पैसा ना देने की बात कहने लगी मना करने पर दबंग युवकों ने धमकी देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए देखते ही देखते पेट की दुकान पर काम कर रहे हैं उसके साथी मोहम्मद अहमद को मारने पीटने लगे और साथ ही में दुकान में लगे शीशे वा रखी कुर्सियों को तोड़ने लगे पीड़ित ने बताया कि दुकान के गल्ले में रखें बोलेरो की ₹18000 की किस्त व साथ में रखे लगभग ₹4000 उठा ले गए वही इस बाबत कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह से जानकारी लेने पर बताया कि मामला लूट का नहीं है दुकान में पैसे के लेनदेन को लेकर दुकानदार व बाल कटवाने गए दोनों युवकों मैं मारपीट हो गई जिससे आरोपित युवकों ने दुकान में लगे शीशे व रखी कुर्सियों को तोड़ना शुरू कर दिया आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है ।