रायबरेली: चारागाह की जमीन पर किए गए कब्जे की शिकायत ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से की
महराजगंज /रायबरेली : तहसील क्षेत्र के रंजीत खेड़ा मजरे खजूरों गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सविता यादव को शिकायती पत्र देकर ग्राम समाज की चारागाह की सुरक्षित भूमि कि सही नाप करा कर खाली किए जाने की मांग की है, उप जिलाधिकारी सविता यादव को दिए गए शिकायती पत्र में रंजीत खेड़ा मजरे खजूरों गांव निवासी राम कुमार रामफेर चंद राम अनिल कुमार रामफेर हरिलाल धर्मेंद्र कुमार जंग बहादुर आदि, लोगों ने कहा है, कि ग्राम समाज की सुरक्षित चारागाह की भूमि जिसकी गाटा संख्या 15 ,30 व 16,56 तथा 15,31 में गांव के ही दबंग व सरहंग किस्म के लोगों ने ग्राम प्रधान की सह पर अवैध कब्जा कर रखा था, जिसकी शिकायत पूर्व में की गई थी, जिस पर पहुंची राजस्व टीम ने खाऊ कमाऊ नीति के चलते अवैध अतिक्रमण कार्यों को नहीं हटवाया तथा, अवैध अतिक्रमण कारी चारागाह की सुरक्षित जमीन पर जबरन कब्जा किए हुए हैं, यदि जल्द ही सही नाप करा कर कब्जा नहीं हटवाया गया तो हम सभी ग्रामीण जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने के लिए बाध्य होंगे,