रायबरेली -उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक
डलमऊ/ रायबरेली – उपजिलाधिकारी डलमऊ के द्वारा कोविड-19 संक्रमण महामारी से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूक किया गया और लोगों से वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में फैली अफवाह के चलते ग्रामीणों के अंदर व्याप्त भय को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है इस कड़ी में आज डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव का दौरा कर ग्रामीणों को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई उप जिला अधिकारी के द्वारा चलाये गए जागरूकता अभियान से निर्धारित स्लाट में 60 प्रतिशत लोगों में वैक्सीनेशन का कार्य किया गया ग्रामीण क्षेत्रों में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए उप जिलाधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए कोरोना का टीकाकरण करवाना अतिआवश्यक है क्योंकि संक्रमण से बचाव के लिए यह एकमात्र जरिया है वैक्सीनेशन के प्रति फैली भ्रांतियों पर ध्यान ना दें एक जिम्मेदार नागरिक की तरह कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का हिस्सा बने जागरूकता अभियान के दौरान उप जिला अधिकारी विजय कुमार के साथ डलमऊ थाना प्रभारी राजेश सिंह पुलिसकर्मी व स्वास्थ्य टीम मौजूद रही l
डलमऊ :संवाददाता-योगेन्द्र मौर्य