रायबरेली: लालगंज में वाहन चोर सक्रिय, तीन दिनों में तीसरा वाहन चोरी
लालगंज-रायबरेली। दो दिनों की भीतर बोलोरो, बाईक की चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस विवेचना भी शुरू नहीं कर पायी थी कि अज्ञात चोरों ने एक और बाईक उड़ा कर कानून व्यवस्था को चुनौती दे दी है। बताया गया है कि क्षेत्र के लोदीपुर उतरावां गांव के रहने वाले प्रकाश पुत्र रामस्वरूप रैदास की बाइक संख्या यूपी 33 एएन 4936 हीरो हांडा मोटरसाइकिल उस समय दिनदहाडे़ चोरी गयी जब वह मोटर साइकिल से अपनी ससुराल जा रहा था। बेहटाकलां रोड पर जैसे ही वह महाखेड़ा गांव के सामने पहुंचा वैसे उसकी गाड़ी खराब हो गयी। वह अपनी मोटर साइकिल को सड़क पर ही खड़ा कर गांव गया और वहां से लोगों गाड़ी ले जाने के लिए मौके पर आया तब तक चोर मोटर साइकिल ले कर भाग चुके थे। पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है। ताबड़तोड़ वाहन चोरी की घट रही वारदातों के बावजूद पुलिस अर्कमण्य बनी हुई है। लोगों ने कहा है कि घटनाओं को न दर्ज कर पुलिस अपनी अपराध छिपा रही है। आपको बता दें कि सेमरपहा गांव के रहने वाले ललित कुमार पुत्र रामलखन मौर्य की बोलेरो यूपी 33 एटी 9051 दरवाजे पर खडी थी। गुरूवार की रात अज्ञात चोर उसे उठा ले गये जबकि दूसरी घटना बीती रात नगर के कोरिहाई मोहल्ले में रामू सोनी पुत्र राधेश्याम के दरवाजे हुई। बताते है हीरो हाण्डा की एचएफ डीलक्स नम्बर यूपी 33 बीजे 9096 को चोर उठा ले गये।