रायबरेली: विवाहिता के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप
ऊंचाहार। कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर गांव मे रविवार को विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले मे नया मोड़ सामने आ गया है। विवाहिता के भाई ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर सास, पति व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गौरतलब है कि प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के अंतामऊ गांव के स्व:महावीर तिवारी की पुत्री कोमल की शादी कोतवाली क्षेत्र के मनीरामपुर के रामकृष्ण तिवारी के बेटे कुलदीप तिवारी के साथ हुई थी। रविवार की दोपहर बाद संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से उसकी मौत हो गयी थी। जिसकी सूचना मायके वालों को दी गयी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे भाई धीरू तिवारी ने सास, पति व देवर पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने की बात कही। इसके बाद तीनों पर दहेज के लिए बहन की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने भाई की तहरीर सास मिथलेश तिवारी, पति कुलदीप व देवर अभिषेक तिवारी पर दहेज के लिए हत्या करने का मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर पर सास, पति व देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना की छानबीन की जा रही है।