मिश्रित /सीतापुर : विश्व पार्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत परसौली में स्थित श्री भूरी नाथ महादेव ट्रस्ट के तत्वाधान में वृक्षारोंपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष अरूण त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दस वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए । उन्होंने कहा वृक्ष लगाना ही महत्वपूर्ण नहीं है । बल्कि उनकी देख रेख और सेवा भाव करना सबसे महत्वपूर्ण है । मनुष्य और वृक्ष एक दूसरे के हमेशा पूरक हैं। इनके बिना हमारा जीवन संभव नहीं है । बिना प्रकृति के मनुष्य जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। प्रकृति को भारत में देवी-देवता मानकर वंदना की जाती है । वृक्षों से जहां हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहता है । वहीं वृक्ष हमारे जीवन की कई जरूरतो को पूरा करते है । जिससे पेड़ों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है । आयोजित कार्यक्रम में फलदार वृक्ष आम , अमरूद , सहित औषधीय वृक्षों में नीम ,पीपल , बरगद , आदि पौधों का रोपड़ किया गया । इस अवसर पर ट्रस्ट के सत्य प्रकाश त्रिपाठी , वरुण त्रिपाठी , विन्दू त्रिपाठी , आलोक शुक्ला , उदित त्रिपाठी , सुरेश त्रिपाठी , विशम्भर आदि के साथ ही सभी ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ।