जिला उमरिया : तहसील चंदिया वार्ड नंबर 2 में आंगनवाड़ी अंकित चौधरी, आनंद चौधरी, विकास चौधरी, संदीप चौधरी, कुलदीप चौधरी के द्वारा वृक्ष रोपण किया गया.
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को ज्यादातर 7 छात्र सक्रिय हो जाते हैं और यह अच्छा अवसर भी होता है कि उनमें एक जागरूकता लाई जाए और पेड़ पौधे लगाने के लिए उन्हें एक प्लेटफार्म दिया जाए. जिसमें वह अपने द्वारा इस तरह के कार्य को करके रिपोर्ट कर सकें.
यह काफी लाभदायक भी साबित होता है क्योंकि यदि इस मुहिम से एक व्यक्ति भी पूरी निष्ठा के साथ पेड़ को जागृत कर पाता है ,तो यह पर्यावरण के लिए और उसमें रहने वाले लोगों के लिए जीव जंतुओं के लिए लाभदायक होता है. ऐसे ही कार्य को रूप दिया गया है प्रणाम नर्मदा युवा संघ के द्वारा जिसके जिनके द्वारा एक मुहिम सेल्फी विद माय प्लांट चलाया गया.
कंचन साहू दस्तक 24