दिल्ली में BJP महासचिवों की बैठक:UP विधानसभा चुनाव से पहले अपनों की नाराजगी दूर करने पर होगी बात

श्चिम बंगाल में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपना पूरा ध्यान अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर टिकाना चाहती है। इसमें भी यूपी का विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए काफी अहम माना जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली में पार्टी महासचिवों की दो दिवसीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी। सूत्रों की माने तो बैठक में यूपी के मंत्रियों , सांसदों और विधायकों की नाराजगी का मुद्दा भी छाया रहेगा।

बैठक में इस बात पर मंथन किया जाएगा कि चुनाव में जाने से पहले किस तरह से अपने सांसदों, मंत्रियों और विधायकों की नाराजगी दूर की जाए। पार्टी को इस बात का एहसास है कि समय रहते इनके विरोध को नहीं दबाया गया तो आने वाले समय में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।