रायबरेली: सरायं भोजपुर सम्पर्क मार्ग के चैडीकरण कार्य का विधायक ने किया भूमि पूजन

लालगंज रायबरेली।सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने सरायं बैरियाखेडा भोजपुर सम्पर्क मार्ग के चैडीकरण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ कर दिया है।इस सडक का निर्माण 30 करोड की लागत से होगा।सरेनी क्षेत्र की जनता वर्षाें से इस सडक के चैडीकरण की मांग कर रही थी।क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुये विधायक ने विकास के रूप मे वहां के लोगों को एक और सौगात भेंट की है।षुक्रवार को दो बजे पूरे पाण्डेय मे प्रसिद्ध विद्वानों के द्वारा धार्मिक विधि विधान से पूजन अर्चन कराकर विधायक के द्वारा नारियल फोड कर सडक निर्माण के कार्य को गति प्रदान किया गया।इस अवसर पर बोलते हुये विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि वे सदैव क्षेत्र की जनता के लिये समर्पित रहेंगे।बिना किसी भेदभाद के पूरे सरेनी विधानसभा क्षेत्र के विकास का कार्य करते रहेंगे।सबका साथ सबका विकास की अवधारणा के साथ विकास के कार्याें को और अधिक गति प्रदान करेंगे।गौरतलब है कि अब तक लालगंज सरेनी,भोजपुर सरायं लम्बे मार्गाें सहित करीब एक सैकडा सडको का निर्माण कराने का कार्य सरेनी विधायक के द्वारा किया गया है।इसके साथ ही रोजगार के क्षेत्र मे आईटीआई कालेजों की स्थापना भी की गयी है।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता सिवप्रकास पाण्डेय के द्वारा किया गया।इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर विधायक का अभिनन्दन भी किया।इस अवसर पर एसडीएम विनय मिश्रा,कोतवाल अनिल सिंह,बीडीओ सरेनी सहित मंडल अध्यक्ष रामू सिंह,गोविन्द सविता,जगन्नाथ पाण्डेय,आसुतोष शुक्ला,रामसुमेर लोधी,जंग बहादुर सिंह,प्रभात सिंह त्रिलोक चन्दी,घनष्याम सिंह,श्रीनारायण सिंह,गोविन्द शुक्ला,अनुज शुक्ला,राजेन्द्र विस्वकर्मा,कौसलेन्द्र सिंह,अवधेस भदौरिया,पंकज पाण्डेय सहित हजारों लोग मौजूद रहे।