सीतापुर के मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर बर्फ बेच रहे एक विक्रेता को गांव के ही एक दबंग ने मारपीट कर साइकिल और बर्फ की पेटी ही नहीं तोड़ दी । बल्कि बर्फ विक्रेता के पास मौजूद 2000 रुपए की नगदी भी छीन ली । मांमले की तहरीर पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई है । लेकिन पुलिस ने प्रकरण को ठंडे बस्ते में ही दफन करके दिन दहाड़े लूट के इस मांमले में धारा 151 की कार्यवाही तक करना मुनासिब नहीं समझा है । प्राप्तजानकारी के अनुसार यहां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परसौली का निवासी सियाराम पुत्र श्री केशन बुधवार दो जून को साइकिल पर बर्फ की पेटी लादकर दिन के लग भग 1 बजे ग्राम नरायनपुर बर्फ बेचने गया था । जहां इसी ग्राम के निवासी जयकरन ने उससे बर्फ खरीदा पैसा मांगने पर उसे गालियां देकर धमकाया ही नहीं उसकी बर्फ की पेटी और साइकिल भी डंडे मार मार कर तोड़ दी । विरोध करने पर बर्फ विक्रेता को भी जमकर धुना और 2000 की नगदी दिन दहाड़े छीन ली । मौके से किसी तरह वह बच कर आया और मांमले के रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी । लेकिन अपना अलग कानून चला रही मिश्रित पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण तक न कराकर मांमले को ठंढे बस्ते में ही दफन कर दिया । गौरतब तो यह भी है । कोतवाली पर स्थापित आगंतुक कच्छ में मिली तहरीर की रसीद काट कर पीड़ित को दी गई है । फिर भी मांमले पर संज्ञान न लेना शासन की नीतियों पर भारी पड़ रहा है । मांमले में पुलिस का पक्ष जानने के लिए प्रभारी निरीक्षक के सी यू जी नंबर पर काल की गई । लेकिन उन्होंने फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा ।
ज्ञानेंद्र मौर्य जिला ब्यूरो रिपोर्ट/ सीतापुर