रायबरेली -एसडीएम के आदेश को ठेंगा दिखा रहे राजस्व कर्मी

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील में तैनात राजस्व कर्मी उपजिलाधिकारी के आदेश को भी ठेका दिखा रहे हैं शिकायत पर जांच करने के लिए निर्देशित करने के बाद भी राजस्व कर्मी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं जिससे शासन की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के मखदूमपुर का है जहां के शिव प्रसाद पुत्र भगवानदीन ने फरवरी माह में उपजिलाधिकारी डलमऊ को शिकायती पत्र देते हुए संक्रमणीय भूमि की पैमाइश हेतु शिकायती पत्र दिया था दिए गए शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता ने भूमि धरी गाटा संख्या 760 जो बतौर संक्रमणीय दर्ज है अपनी इच्छा से नितिन चंद्र पुत्र कमलेश कुमार को मकान बनाने की स्वीकृति दी है जिस पर ग्राम प्रधान व राजस्व कर्मियों द्वारा अनावश्यक निर्माण कराने से रोका जा रहा है शिकायतकर्ता ने उप जिलाधिकारी से संक्रमणीय भूमि के आसपास की गाटों की पैमाइश कराने की गुहार लगाई थी जिससे समस्या का निराकरण हो सके जिस पर उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने राजस्व निरीक्षक लेखपाल व कोतवाली प्रभारी डलमऊ को मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की समस्या का निराकरण कर आख्या देने के लिए निर्देशित किया था लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी राजस्व कर्मियों को एसडीएम के आदेश का अनुपालन करने का समय नहीं मिला शिकायतकर्ता को टालमटोल बता रहे हैं इस बाबत जब उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी जिस पर राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया था लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ इस संबंध में जानकारी नहीं है यदि मौके पर कोई राजस्व कर्मी नहीं पहुंचा है तो इसकी जांच कराकर कार्रवाई होगी l