कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में जारी है. अभी भी रोज हजारों लोगों की इससे जान जा रही है और लाखों लोग कोविड संक्रमित हो रहे हैं. लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो खतरे के बावजूद वैक्सीन लेने से हिचक रहे हैं. यही हाल अमेरिका में भी है. हालांकि, अब वाइट हाउस ने कहा है कि वह वैक्सीन लगवाने के बदले लोगों को मुफ्त बीयर देगी. यह पहल वाइट हाउस ने बीयर बनाने वाली कंपनी Anheuser-Busch के साथ मिलकर शुरू की है.
राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश में ‘मंथ ऑफ ऐक्शन’ का ऐलान किया है. इसका लक्ष्य 4 जुलाई से पहले ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को टीका लगवाना है. बाइडन की योजना है कि स्वतंत्रता दिवस से पहले देश की 70 फीसदी आबादी को कम-से-कम टीके की एक खुराक लग जाए. अभी तक अमेरिका की 62.8 फीसदी व्यस्क आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक मिल गई है. इसके अलावा देश में 13.36 करोड़ लोग टीके की दोनों डोज ले चुके हैं.