रायबरेली : कस्बे के शिवगढ़ रोड पर स्थित बछरावां के प्राचीन बुलाकेश्वर हनुमान मन्दिर मे जेष्ठ के प्रथम मंगलवार को सुन्दर काण्ड समिति का उन्नीसवां वार्षिकोत्सव मनाया बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया
बछरावां /रायबरेली.02 जून l समिति के सदस्यों के द्वारा प्रातः हनुमत नाम जाप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l इसके तत्पश्चात विशाल यज्ञ का आयोजन शुरू हुआ जिससे मण्डप मे यज्ञ की आहुतियां वातावरण को शुद्ध कर रही थीं साथ ही साथ सदस्यों के स्वाहा की ध्वनि से व आचार्य हरिनारायण जी मिश्र के मन्त्र गुंजायमान हो रहे थे l 11 बजे से समिति सदस्यों ने 20वें वर्ष का प्रथम सुन्दर काण्ड का पाठ सस्वर वाद्ययंत्रों के साथ प्रारम्भ किया कोविड नियमों का पालन करते हुए सभी सदस्य (मास्क सेनेटाइजर जो कि अमरीश सोनी द्वारा सभी को प्रदान किया गया था ) पाठ मे सम्मिलित हुए व हनुमान जी के साथ साथ भोले नाथ व माता दुर्गा की महाआरती उतारी ।मन्दिर से ही सटे भैरव प्रसाद शिवराज सरस्वती शिशु मन्दिर के विशाल प्रांगण मे भोग प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया था l भक्तों ने दो गज की दूरी का पालन करते हुए भोग प्रसाद भी ग्रहण किया साथ ही सेवा बस्ती के बन्धुओं को भोजन कराया गया । आपको बताते चलें कि इस समिति मे निःस्वार्थ सेवा व श्रद्धा भाव से जुड़े संरक्षक मण्डल, कार्यकारिणी, व सक्रिय सदस्य मिलाकर 169 की सदस्य संख्या है तथा 850 के लगभग समिति के सहयोगी सदस्य हैं जो किसी ना किसी रुप मे समिति की हर प्रकार से सहयोग करते रहते है। यह समिति पूरे वर्ष हर मंगलवार को किसी के घर ,प्रतिष्ठान, या मन्दिर पर अनवरत निःशुल्क सुन्दर काण्ड पाठ करती आ रही है इस समिति मे ना कोई छोटा है ना बड़ा है । इस समिति का वार्षिकोत्सव भी बहुत विशाल भंडारे के साथ, सोभा यात्रा,यज्ञ ,महाआरती, बृहद सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है l परन्तु गत वर्ष व इस वर्ष करोना महामारी के चलते दो गज दूरी मास्क है जरूरी के साथ कार्यक्रम को औपचारिकता के साथ मनाया जा रहा है।