शहडोल: संभाग में दुग्ध सहकार अभियान चलाया जा रहा है

शहडोल – कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा की पहल पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शहडोल संभाग में दुग्ध सहकार अभियान चलाया जा रहा है। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें शहडोल ने जानकारी दी है कि दुग्ध सहकार अभियान के अन्तर्गत शहडोल संभाग के सभी जिलों में दुग्ध बाहुल्य ग्रामों के दुग्ध उत्पादक पशुपालकों एवं निजी डेयरी मालिकों की बैठकों का आयोजन कर लोगों को दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से कार्य करने के लाभों से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध बाहुल्य ग्रामों में दुग्ध सहकारी समितियों एवं दुग्ध मार्गों का गठन किया जाएगा एवं निष्क्रिय समितियों को सक्रिय किया जाएगा, पूर्व गठित समितियों के माध्यम से प्राप्त दूध का उचित मूल्य समय पर भुगतान करते हुए संलग्न बढ़ावे पशुपालन विभाग पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य उपचार टीकाकरण एवं बीमा की समुचित व्यवस्था कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि, विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर शहडोल संभाग में दुग्ध सहकार अभियान प्रारंभ किया गया है।

पत्रकार: संदीप साहू