विवार को एक टीवी डिबेट में, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को ‘नाली का कीड़ा’ कहा. तब से ट्विटर पर #GaliWaliMadam ट्रेंड कर रहा है.
नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में सात साल पूरे करने पर अंजना ओम कश्यप द्वारा संचालित आजतक पर एक बहस में श्रीनेत और पात्रा आमने-सामने थे. बहस तब गर्म हो गई जब सुप्रिया श्रीनेत और संबित पात्रा ने एक-दूसरे को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया – पात्रा ने श्रीनेत को ‘अनपढ़’ कहा और कांग्रेस को ‘एक नंबर की जोकर पार्टी’ कहा, जिसका जवाब उन्होंने पात्रा को ‘दो कौड़ी के नाली के कीड़े’ कहकर दिया.’ और सुप्रिया वहीं चुप नहीं हुईं और पात्रा से कहती रहीं ‘अरे चुप हो जा नाली के कीड़े… झूठा कहीं का.’
कार्यक्रम की शुरुआत में, श्रीनेत को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि भाजपा में चीन का नाम लेने की हिम्मत नहीं है, और वह यह भी कहती सुनी गईं की उनके पालन-पोषण में ‘अभद्र भाषा’ का उपयोग करने के संस्कार नहीं दिए गए हैं.
इसके बाद, संबित पात्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हैशटैग #GaliWaliMadam का उपयोग करते हुए एक क्लिप साझा की.
उन्होंने लिखा, ‘दोस्तों, आप सभी इस वीडियो को जरूर देखें… और सोचें कि कुछ लोग कितना नीचे गिर सकते हैं..उनका संस्कार क्या है… दुख होता है.’ वीडियो में अमिश देवगन द्वारा एंकर न्यूज़18 इंडिया पर दो प्रवक्ताओं के बीच एक और बहस का एक अंश भी शामिल था, जिसमें श्रीनेत ने पात्रा को एक और अपमानजनक शब्द ‘छिछोरा’ कहा था, और उन्हें ‘तमीज’ के साथ बोलने के लिए कहा था.
SOURCE: the print