ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अपनी जबरदस्त बैटिंग के साथ ही अनोखी हरकतों के लिए भी जाने जाते हैं. वे अपने ही अंदाज में गेंदों को खेलते और छोड़ते हैं. इस दौरान वे जो हरकतें करते हैं ये उनके लिए तो आम होती है लेकिन बाकी लोगों के लिए काफी अजीब. साथ ही वे शैडो बैटिंग के लिए भी जान जाते हैं. शैडो बैटिंग यानी हाथ में बल्ला नहीं होने पर भी उसके होने का एहसास दिलाना और प्रैक्टिस करना. स्टीव स्मिथ कई बार ऐसा करते दिखाई दिए हैं. इसके तहत होटल के कमरों, क्रिकेट मैदान पर कई भी वे शैडो बैटिंग करते दिखते हैं.
अब ऐसी ही एक और तस्वीर सामने आई है. इसमें भी स्टीव स्मिथ बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखते हैं. लेकिन यह तस्वीर पहले से भी अनोखी है. स्मिथ की पत्नी डेनी विलिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टीव की बैटिंग प्रैक्टिस की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आंखों पर तौलिया बांधकर अपने बैट को चैक कर रहे हैं. कैप्शन में डेनी ने लिखा है, ‘स्टीव के स्टीव जैसे काम करने की एक पुरानी याद. मुझे लगता है कि वह पता कर रहा था कि कौनसे बल्ले का पिक अप बेहतर हैं
इस तस्वीर पर स्मिथ के टीम साथियों के कमेंट भी आए. ऑस्ट्रेलिया की लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान एरोन फिंच ने इस पर हंसती हुई इमोजी पोस्ट की. इसी तरह स्पोर्ट्स प्रजेंटर इर्विन हॉलैंड और नेरोली मीडोज ने भी इस फोटो पर कमेंट किया.
आईपीएल 2021 में खेले थे स्मिथ
स्मिथ हाल ही में आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे. हालांकि कोरोना मामलों के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही सस्पेंड करना पड़ा था. इसके बाद स्टीव स्मिथ घर चले गए थे लेकिन वे क्वारंटीन ही रहे. 31 मई को ही उनका क्वारंटीन पूरा हुआ और वे घर गए थे. स्टीव स्मिथ साल 2018 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सैंडपेपर से गेंद से छेड़छाड़ के चलते उन्हें पद से हटा दिया गया था. इसके बाद टिम पेन को कप्तान बना दिया गया था. लेकिन हाल ही में भारत से टेस्ट सीरीज में हार के बाद स्मिथ को फिर से कप्तान बनाए जाने की मांग तेज हो गई.