रायबरेली: महराजगंज क्षेत्र में ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत नहीं होंगी
महराजगंज/रायबरेली: महराजगंज के सीएचसी मुख्यालय पर गंभीर रोगियों के लिए खास खुशखबरी है, जबकि प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसी महराजगंज को सीएमओ के माध्यम से पांच-पांच लीटर क्षमता के दो कंसंट्रेटर उपलब्ध करा दिए गए हैं। जिनको आज सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णन की देखरेख में तकनीशियनों ने सेट कर दिया है। अब महराजगंज क्षेत्र में ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी मरीज की मौत नहीं होगी। आपको बता दें कि, सीएचसी महराजगंज में आठ ऑक्सीजन सिलेंडर पहले से उपलब्ध है। लेकिन उनके खाली हो जाने पर ऑक्सीजन भरने की समस्या थी, अधीक्षक द्वारा इस बात को लेकर सीएमओ को लिखा पढ़ी की गई थी। उसका परिणाम निकला कि, आज सीएमडी रायबरेली कारपोरेशन के माध्यम से कंसंट्रेटर महराजगंज पहुंचकर लगवा दिए गए है। लोगों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर डॉ शिवेंद्र मिश्रा, डॉ अनिल भारद्वाज, डॉक्टर भावेश कुमार, डॉक्टर पीके श्रीवास्तव, चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार श्रीवास्तव, बीपीसीएल शिवाकांत तिवारी, बीपीएम कमल श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन अमर सिंह चौधरी, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।