रायबरेली: आरोपी की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक के नाम फर्जी शिकायत करते हुए वनरक्षक के खिलाफ छेड़खानी करने का लगाया आरोप
ऊंचाहार,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के पयागपुर नदौरा में वन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करना वनरक्षक को महंगा पड़ रहा है ।ज्ञात हो कि 2 दिन पूर्व कटान माफिया बाबा नदौरा कुटी के कथित बाबा प्रेमदास से महुआ के हरे भरे वर्षों पुराने 15 पेड़ खरीद कर उनकी कटान कर रहे थे। जैसे ही कटान की सूचना हुई वनरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता आनन फानन पर मौके पर पहुंच गए और बाबा प्रेमदास सहित लकड़ी काटने वाले तीन ठेकेदारों के खिलाफ स्थानीय थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी। हालांकि तब तक ठेकेदारों ने दो वृक्षों को धराशाई कर दिया था वनरक्षक के इस कार्य की क्षेत्रवासियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा की एक और जहां ऑक्सीजन की कमी से लोग बेचैन हैं अपने प्राणों को त्याग रहे हैं वहीं इस कोरोनावायरस आपदा को अवसर में बदलते हुए वन माफिया हरे वृक्षों को उजाड़ने में लगे हुए हैं। वनरक्षक के इस कार्य से ठेकेदारों में हड़कंप मच गया और वह अपने बचाव के लिए फेस बंदी करने लग गये। जानकारी के मुताबिक इसी क्रम में एक नामजद आरोपी की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक के नाम फर्जी शिकायत करते हुए वनरक्षक के खिलाफ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है जबकि वनरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता का कहना है कि वह उसको ना तो पहचानते हैं ना जानते हैं और ना ही उसके गांव की तरफ 2 वर्षों से गए हैं यह आरोप केबल एफ आई आर दर्ज कराने की रंजिश को लेकर लगाए जा रहे हैं वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि यदि कर्तब्यनिष्ठ वनरक्षक के खिलाफ इस तरह के झूठेआरोप लगाए जाएंगे स्थानीय जनता भी चुप नहीं बैठेगी।