शहडोल: जिले में वैक्सीनेशन को लेकर जगह-जगह बनाये गए सेंटर

शहडोल। जिले मैं वैक्सीनेशन को लेकर जगह-जगह सेंटर बनाए जा रहे हैं एवम लोगों को जागरूक किया जा रहा है वैक्सीन लगवाना कितना आवश्यक है। जिसको लेकर शहर के विभिन्न वार्डों में सिविल सर्जन स्वयं पहुंचकर वार्ड पार्षदों से चर्चा कर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों से अपील करते दिखाई दे रहे हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार वार्ड नंबर 13 पार्षद गोपाल रत्नम के साथ वैक्सीनेशन हेतु संपर्क कर 115 लोगों की लिस्ट ली है 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है।वार्ड नंबर 13,14 एवं 15 वार्ड पार्षदों से संपर्क कर कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस लाइन अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया है। सिविल सर्जन श्री परिहार शहर के विभिन्न वार्डों में घूम-घूम कर वार्ड पार्षद से बात कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपील करते दिखाई दे रहे हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के पास भी श्री परिहार सुबह शाम पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेते हैं एवं होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को दवाइयां पहुंचाने का भी काम डॉ परिहार द्वारा किया जा रहा है।

पत्रकार: संदीप साहू