शहडोल – कैट की अगुवाई में सत्त चल रहा जिले में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार चल रहा है। जिले के बुढार, धनपुरी, ब्यौहारी, जयसिंहनगर एवं शहडोल में कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए 27 मई से वैक्सीनेशन कार्य मिशन की तरह कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने गत दिवस स्थानीय शुंभम पैलेस में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्य का अवलोकन किया तथा वैक्सीन लगवाने हेतु आये लोगों से कहा कि, कोरोना वायरस संक्रमण रोकने हेतु वैक्सीन सुरक्षा का कार्य कर रही है इसलिए आप अपने अन्य परिजनों, चिर-परिचितों तथा संबंधीयों को भी वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें तथा सभी का वैक्सीनेशन हो ऐसा प्रयास करे कि कोई व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूटने न पाए। शुभंम पैलेस में आयोजित वैक्सीनेशन में अभी तक लगभग 1100, 18 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इस कार्य में समाजसेवी श्री कमलप्रताप सिंह, श्री प्रकाश जगवानी, श्री युग डालमियां, श्री मनोज गुप्ता, श्री प्रेेम जगवानी, श्री विपिन गुप्ता,श्री नीलेश मौर्य, श्री योगेश गुप्ता व अन्य समाजसेवी अपना सहयेाग प्रदान कर रहें है।
पत्रकार: संदीप साहू