रायबरेली : किन्नर के घर चोरी करने वाला उसका साथी ही निकला

लालगंज/ रायबरेली ।चोरी की वारदात के 6 दिन के अंदर लालगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हिना किन्नर के घर हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश कर दिया है ।कोतवाल अरुण सिंह ने बताया कि एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी व उनकी टीम का भी सहयोग लिया गया है। पकड़े गए चोर नैंसी कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा, आयुष कुशवाहा पुत्र बालमुकुंद ,रितेश कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा निवासी गण मौर्य पुरी सरसोल थाना महाराजपुर जनपद कानपुर के पास से माल बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि 24 मई को अलीनगर लालगंज निवासी हिना किन्नर ने अपने घर में हुई लाखों की चोरी की वारदात का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया था। लालगंज पुलिस ने मामले में तत्परता बररते हुए एसओजी टीम के सहयोग से चोरी की वारदात करने वाले तीन युवकों को पकड़ कर उनके पास से माल भी बरामद किया है । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चोरों के पास से रुपए171000 नगद, 910 ग्राम सफेद धातु ,दस ग्राम पीली धातु बरामद हुई हहै। चोरी की वारदात से पीड़ित हिना किन्नर ने लालगंज पुलिस के द्वारा किए गए खुलासे की सराहना की है। चोरों को पकड़ने वाली टीम में कोतवाल अरुण सिंह सहित निरीक्षक कमलेश कुमार एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, यस आई पवन प्रताप सिंह ,यस आई संतोष कुमार, हेड कांस्टेबल राजेश्वर सिंह ,मुख्य आरक्षी रामाधार ,संतोष कुमार सिंह, सिपाहीदुर्गेश सिंह, सौरभ पटेल,,कौशल किशोर ,मुख्य आरक्षी त्रिवेणी पंकज सिंह , सुरेश वर्मा, अमित सिंह, विकास यादव ,अमिता सिंह भी शामिल रही हैं।