रायबरेली: किन्नर के घर हुई चोरीे के मामले में पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग
लालगंज-रायबरेली। लालगंज नगर के अलीनगर मोहल्ले में रहने वाले किन्नर के घर हुई करीब 15 लाख की चोरी के मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हांथ लगे हैं। सूत्रों की माने तो किन्नर के यहां हुई चोरी की घटना में और कोई नहीं साथी किन्नर ने ही दिया था चोरी की घटना को अंजाम। पुलिस प्रश्नगत किन्नर को हिरासत में लेकर पूंछतांछ कर रही है। इस घटना का खुलासा करने के लिए एसओजी टीम कोतवाली पुलिस के साथ काम कर रही है। बताया गया है कि हिन्ना किन्नर ने इस घटना को लेकर मोहल्ले के ही दो युवकों को नामजद किया था। मगर पुलिस की छानबीन में उसके किन्नर साथी पर शक की सुई पहुंची। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि साथी किन्नर की करतूतों को उसके यहां से लेकर कानपुर व अन्य स्थानो पर रहने वाले किन्नर साथियों को पुलिस ने कोतवाली बुला कर ने केवल अवगत कराया बल्कि उनका विश्वास भी हासिल किया। पुलिस हिरासत में लिए गये साथी किन्नर से सोना चांदी व नकदी बरामदगी का प्रयास कर रही है। जानकार सूत्र बताते हैं कि पकड़ा गया युवा किन्नर पहले लालगंज में ही इन्ही लोगों के साथ ही रहता था। बाद में अनबन हो जाने के कारण वह लालगंज छोंड़ कर भगवंत नगर (उन्नाव) व कानपुर में रहा करता था।