शहडोल – कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण जो पूर्ण सुरक्षित है : जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह

शहडोल – आज जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश कुमार गोस्वामी ने गोहपारू एवं खंन्नौधी में दोपहिया वाहनों से घूमते हुए लोगों को रोककर उन्हें कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराने समझाइश देते हुए कहा कि खुद को सुरक्षित रखकर अपने परिवार सुरक्षित करें। कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन बहुत अधिक आवश्यक है। कलेक्टर ने बिना मास्क लगाए हुए लोगों को मास्क वितरित करते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रूप से करें, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, लॉकडाउन नियमों का पालन करें। कलेक्टर ने कैश ले जा रही वाहन को रोककर उनके चालक एवं कर्मचारियों को भी वैक्सीनेशन कराने हेतु समझाइश दी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अस्पताल के सामने बैरियर लगाकर जो लोग वैक्सीनेशन के बिना सड़क पर आवाजाही कर रहे हैं उनका टीकाकरण कराया जाए, इसका प्रचार-प्रसार कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। अब कढ़ाई के साथ वैक्सीनेशन भी आवश्यक है जिससे सड़क में घूमने वाले लोग कोरोना कैरियर न बन पाएं। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० मेघ सिंह सागर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री दिलीप कुमार पांडेय, तहसीलदार गोहपारू श्रीमती मीनाक्षी बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सवांददाता: संदीप साहू