उमरिया: गाँव – गाँव जाना है – कोरोना मुक्त बनाना है

उमरिया 26 मई – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गाँव में जाकर संजीवनी टोली के द्वारा टेम्परेचर, ऑक्सीजन लेबल, एवं पल्स चेक किया गया, साथ ही वेक्सीन लगाने के लिए लोगों को जानकारी दी गई एवं जरूरत मन्दों को मास्क का वितरण किया गया सैनिटाइजररिंग करते हुए बताया गया। वैक्सिंग से पहले डॉक्टर की सलाह लेने के लिए कहां। बताया गया कि वैक्सीन बहुत प्रभावी है दोनों डोज आवश्यक रूप से लगाएं टेंपरेचर व ऑक्सीजन लेवल कम पाए जाने पर चिकित्सीय परामर्श लेने को कहा गया वही कार्यक्रम में नगर मंत्री सुनील सराठे,लक्ष्मी सिंह, आकाश बर्मन सहित अन्य कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे।

सवांददाता: कंचन साहू