कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में खेल आयोजनों पर अभी भी असर पड़ रहा है. सुरक्षित बायो-बबल के अंदर भी खिलाड़ी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं और इसके कारण बड़े-बड़े टूर्नामेंट और मैचों को स्थगित करना पड़ा है. इसके बाद भी ऐसे हालातों में अगर कोई खिलाड़ी कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉलों का उल्लंघन करे, तो इससे न सिर्फ खिलाड़ी के व्यवहार पर सवाल उठता है, बल्कि टीम और उससे जुड़े खेल संघ की भी छवि खराब होती है. ताजा मामला पाकिस्तान क्रिकेट से आया है, जहां टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने कोरोना सम्बंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर दिया. इससे खफा होकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नसीम शाह को अगले महीने दोबारा शुरू हो रहे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 6) के बचे हुए मैचों से बाहर कर दिया है.
पाकिस्तान सुपर लीग का छठां सीजन मार्च में कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था. उस वक्त टूर्नामेंट के बायो-बबल के अंदर कई खिलाड़ी संक्रमित हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीच में ही टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया था. इसको लेकर पीसीबी की काफी छीछालेदार हुई थी. हालांकि, अब पीसीबी जून के महीने में सीजन के बचे हुए मैचों को अबू धाबी में खत्म करने की तैयारी में है, लेकिन उससे ठीक पहले युवा सितारे की एक हरकत ने बोर्ड को नाराज कर दिया है.
16 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह सोमवार 24 मई को लाहौर में टीम होटल पहुंचे, जहां सभी खिलाड़ियों को अबू धाबी रवाना होने से पहले क्वारंटीन किया जा रहा है. पीसीबी की ओर से टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को साफ निर्देश था कि होटल के बबल में आने से पहले उन्हें अपनी नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी, जो 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
इसी मामले में नसीम शाह ने गड़बड़ी कर दी. शाह ने जो रिपोर्ट दिखाई, उसमें उनके टेस्ट की तारीख 18 मई थी, जो पीसीबी के तय प्रोटोकॉल के मुताबिक नहीं था. ऐसे में पीसीबी ने शाह को तुरंत ही अलग फ्लोर में आइसोलेट किया और फिर पीएसएल के लिए बनाए गए मेडिकल पैनल की सलाह पर तीन सदस्यीय कमेटी ने शाह को टूर्नामेंट से बाहर करने का आदेश दिया.
पीसीबी की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें बोर्ड के शीर्ष अधिकारी बाबर हामिद ने हवाले से बताया गया, “पीसीबी को इस बात पर गर्व नहीं है कि उसने अपने प्रमुख टूर्नामेंट से एक युवा तेज गेंदबाज को बाहर किया है, लेकिन अगर हम इस उल्लंघन की अनदेखी करेंगे, तो हम पूरे टूर्नामेंट को खतरे में डाल देंगे.”
टूर्नामेंट की सभी 6 टीमें इस सप्ताह के अंत में अबू धाबी के लिए रवाना हो जाएंगी. ऐसे में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को अपने युवा तेज गेंदबाज शाह के बिना ही टूर्नामेट के बाकी बचे मैच खेलने होंगे. मार्च में टूर्नामेंट को रोके जाने तक सीजन के 14 मैच खेले जा चुके थे और अभी भी 20 मैच बाकी हैं. पीसीबी ने अभी तक बचे हुए 20 मैचों का कार्यक्रम जारी नहीं किया है.