उमरिया: कोरोना कर्फ्यू के दौरान सब्जियां उगा रहीं हैं ज्ञानेश्वरी कुशवाहा

उमरिया 21 मई – आजीविका मिशन व्दारा गठित स्वसहायता समूह की महिलायें आपदा को अवसर में बदलने के चैलेंज को बखूबी स्वीकार किया हैं। कोरोना कर्फ्यू के दौरान जब व्यापार, व्यवसाय प्रभावित है तो समूह की महिलायें सब्जी पैदा कर परिवार का जीविकोपार्जन तो कर ही रही हैं, साथ ही कोरोना से बचाव हेतु पौष्टिक भोजन के लिए हरी ताजी सब्जियां उपलब्ध करा रहीं हैं।
जिले के मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम करौदीटोला में दूर्गा स्वसहायता समूह की सदस्य ज्ञानेश्वरी कुशवाहा ने सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी रोपण की गतिविधियों के संचालन हेतु समूह के सी सीएल से 50 हजार उधार लेकर यह कार्य प्रारंभ किया है। इसी तरह समूह की अन्य सदस्य ललिता कुशवाहा ने समूह से 10 हजार रूपये उधार लेकर सब्जी उत्पादन का काम शुरू किया है।
अब कोरोना संक्रमण काल में गाँव वालों को हरी ताजी सब्जियां घर बैठे मिल रही है, इससे लोगों बाहर नहीं जाना पडता है, जिससे कोरोना संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण भी हो रहा है।

सवांददाता: कंचन साहू