भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में सुनील ग्रोवर की अपनी एक अलग पहचान है। द कपिल शर्मा शो में गुत्थी और रिंकू भाभी के किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हुए सुनील ने फ़िल्मों में टीवी शोज़ में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया है।
अब वेब सीरीज़ की दुनिया में भी सुनील दिलचस्प अंदाज़ और अवतार में नज़र आ रहे हैं। इस साल की शुरुआत में अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ तांडव में सुनील एक संजीदा किरदार में दिखे थे, अब ज़ी5 की डार्क ह्यूमर में लिपटी मर्डर-मिस्ट्री वेब सीरीज़ सनफ्लॉवर में सुनील अनोखे अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।
इस वेब सीरीज़ का टीज़र शुक्रवार को रिलीज़ कर दिया गया। लगभग एक मिनट के टीज़र में सीरीज़ के सभी प्रमुख पात्रों का परिचय करवाया दिया गया है। ‘सनफ्लॉवर’ मुंबई के एक मध्यमवर्गीय हाउसिंग सोसाइटी की कहानी है। इस सोसाइटी का नाम सनफ्लॉवर ही है।
सोसाइटी में एक मर्डर हो जाता है। सीरीज़ की कहानी इस जांच के दौरान होने वाली घटनाओं को ह्यूमर के साथ पेश करती है। इस दौरान विभिन्न किरदारों के चारित्रिक गुणों के ज़रिए नैरेशन में हास्य पैदा किया गया है। मसलन, सुनील का किरदार पूछता है कि सब इंस्पेक्टर का मतलब क्या होता है? सब का इंस्पेक्टर। आठ एपिसोड की सीरीज़ 11 जून को ज़ी5 प्रीमियम पर स्ट्रीम की जाएगी।
सुनील के अलावा सीरीज़ में इंस्पेक्टर दिगेंद्र के रूप में रणवीर शौरी, इंस्पेक्टर तांबे के रूप में उनकी टीम के साथी गिरीश कुलकर्णी, दिलीप अय्यर के रूप में आशीष विद्यार्थी, मिस्टर आहूजा के रूप में मुकुल चड्ढा, उनकी पत्नी श्रीमती आहूजा के रूप में राधा भट्ट और राज कपूर के रूप में आशीष कौशल, श्रीमती राज कपूर की भूमिका में शोनाली नागरानी और सलोनी खन्ना शामिल हैं। सीरीज़ का लेखन विकास बहल ने किया है, जबकि निर्देशन विकास और राहुल सेनगुप्ता का है।