भारत में क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले हर खिलाड़ी का सपना होता कि वो एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करे. इसी सिलसिले में कई क्रिकेटर काफ़ी नाम और शोहरत हासिल कर लेते हैं तो कुछ सपने बीच में ही अधूरे रह जाते हैं और उन्हें थोड़े में ही संतोष करना पड़ता है.
भारतीय क्रिकेट में भी ऐसे कई युवा और टैलेंटेड क्रिकेटर हुए जो अपनी शानदार क्रिकेट के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी खेलने का दम रखते थे. लेकिन ज़़्यादा मौके न मिलने की वजह से इन खिलाड़ियों बिना किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के ही संतोष करना पड़ा. इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंदे 5 ऐसे भारतीय शानदार क्रिकेटर्स के बारे में जिनको पूरे करियर (Cricket Career) में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
तन्मय श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के कानपुर से तअल्लुक़ रखने वाले 31 वर्षीय सीनियर घरेलू बल्लेबाज़ तन्मय श्रीवास्तव (Tanmay Srivastava) ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने घरेलू क्रिकेट करियर (Cricket Career) की शुरुआत 2006 में की थी. अपने अंडर-19 क्रिकेट के दिनों में तन्मय ने अपनी बल्लेबाज़ी से काफ़ी प्रभावित किया था.
घरेलू क्रिकेट (Cricket Career) में उन्होंने कुल 90 फ़र्स्ट-क्लास मैचों में 34.39 के बल्लेबाज़ी औसत के साथ 4918 रन बनाए हैं जिनमें 10 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं लिस्ट-ए में तन्मय ने 44 मैचों में 44.30 के बल्लेबाज़ी औसत से 1728 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 7 शतक और 10 अर्धशतक हैं. लेकिन इतने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद श्रीवास्तव को आज भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.