सदरपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में अपनी मां-बहन को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले नशेड़ी भाइयों को मुहल्ले वालों ने पेड़ में बांधकर उन्हें नियंत्रित किया और पुलिस को खबर की। रात के करीब 8.45 बजे पहुंची पुलिस दोनों नशेड़ी भाइयों को गिरफ्तार कर थाने लाई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई नशे की हालत में अपनी बुजुर्ग मां और बहन को जिंदा जलाने की कोशिश कर रहे थे। शोरगुल सुनकर पड़ोसी पहुंच गए। हालात नियंत्रण से बाहर देख मुहल्लावासियों ने दोनों भाइयों को पकड़कर घर के बाहर एक पेड़ से बांध दिया।
गांव के पूर्व प्रधान मुहम्मद असलम ने बताया कि जाकिर अली के बड़े बेटे जाबिर उर्फ भोला और छोटू ने बुजुर्ग मां और बहन को पहले लात-घूसों से जमकर पीटा। इसके बाद पुराने कपड़े डालकर उनको जिंदा जलाने का प्रयास कर रहे थे। बुजुर्ग मां बेटी चिल्ला-चिल्ला कर रो रही थी। आवाज सुनकर मुहल्ला वासी मौके पर पहुंचे और जाकिर उर्फ भोला और उसके छोटे भाई छोटू की स्थिति नियंत्रण से बाहर देख कर उन्हें पकड़ लिया और घर के बाहर लाकर एक पेड़ से बांध दिया। इसके बाद पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस जाकिर उर्फ भोला और उसके भाई छोटू को गिरफ्तार कर थाने लाई है।पूर्व प्रधान ने बताया कि जाकिर अली लकड़ी का काम करते थे। उनकी छह-सात साल पहले मौत हो गई थी। जाकिर अली के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। बेटों में सबसे बड़ा जाकिर उर्फ भोला है। इसके बाद मेराज और छोटू हैं। मेराज कानपुर में मजदूरी करता है, जबकि जाकिर व छोटू गांव में ही रहकर विभिन्न तरह के अपराध में शामिल रहते हैं और नशेड़ी हैं। जाकिर की तीन बेटियों में दो बड़ी बेटियों का विवाह हो गया है, जबकि छोटी बेटी अभी अविवाहित हैं। जाकिर कुछ दिनों पहले ही चोरी के आरोप में जेल से छूट कर आया है।आरोपितों के विरुद्ध अभी नहीं मिली है तहरीर
सदरपुर थानाध्यक्ष अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस फोर्स भेजी थी। पुलिस जाकिर उर्फ भोला और उसके भाई छोटू को गिरफ्तार कर थाने लाई है। उनके विरुद्ध अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। इसलिए मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है। फिलहाल इन्हें दोबारा गलती न करने की हिदायत दी जा रही है।
सवांददाता: ज्ञानेंद्र कुमार मौर्य