रायबरेली: उत्कृष्ट मौर्य पहुँचे शहीद हवलदार के गांव-पूरे बनियानी
डलमऊ रायबरेली: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र उत्कृष्ट मौर्य मृतक हवलदार अवधेश यादव के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी. साथ ही भविष्य में हर संभव मदद किए जाने का भरोसा भी दिलाया है. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र व ऊंचाहार विधानसभा के प्रभारी उत्कृष्ट मौर्य पूरे बनियानी सराय दिलावर हवलदार अवधेश यादव के घर पहुंचे .जहां पर उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और मृतक अवधेश यादव के चित्र पर माल्यार्पण किया. अवधेश यादव पंजाब के भटिंडा में थल सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. जिनका सोमवार को ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. साथियों के द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन जान नहीं बच सकी गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके शव का अंतिम संस्कार डलमऊ के श्मशान घाट पर किया गया .दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए घर पहुचे उत्कृष्ट मौर्य ने पत्नी अंकिता मां पुष्पा व पिता राम कुमार एवं भाई अरविंद को सांत्वना दी. पिता रामकुमार से बातचीत करते हुए उन्होंने परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और भविष्य में हर संभव मदद किए जाने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर सराय दिलावर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकिशोर, नेता आलोक यादव, दिलीप मौर्य, कमलेश मौर्य,विमल, वियव मौर्य उपस्थित रहे.